मंगल मय नव वर्ष हो, मंगल हर प्रभात हो सिर्फ खुशियाँ ही साथ हो, सिर्फ खुशियो क एहसास हो सार्थक हो हर प्रयास इस नव वर्ष मे जिवन के सफर मे कभी न कोई अवसाद हो
सोमवार को मेरठ के एक पार्क मे प्रेमी युगलो तथा नव विवाहितो पर पुलिस ने अपना हाथ साफ किया | प्रायः बडे अपराध को रोकने मे नाकाम रहने वाली तथा राजनीतिक हाथो की मोहरा पुलिस, मासूमो को पीट कर न जाने कौन सी बहादूरी दिखा रही है | आम लोगों मे पुलिस की छवि वैसे ही उतनी अच्छी नही है, क्या यह घटना उसकी छवि को और धुमिल नही करेगा?
रीडीफ के एक लेख के अनुसार भारत मे हर साल ३५०००० इन्जीनियर्स पास होते हैं, लेकिन उनमें से केवल २५% ही नौकरी के योग्य होते हैं| मशरूम की तरह उग रहे इन्जीनियरींग कालेजो की संख्या १२०८ को पार कर गयी है, लेकिन क्या किसी ने उनकी संख्या की तरह उनमे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की सोची है? हम Quantity मे तो बढ रहे हैं, लेकिन हमारी Quality घट रही है| यदि हाल यही रहा तो आने वाले भविष्य मे बेरोजगार इन्जीनियर्स का क्या हाल होगा?