Saturday, December 31, 2005
नव वर्ष मंगल मय हो
मंगल मय नव वर्ष हो, मंगल हर प्रभात हो
सिर्फ खुशियाँ ही साथ हो, सिर्फ खुशियो क एहसास हो
सार्थक हो हर प्रयास इस नव वर्ष मे
जिवन के सफर मे कभी न कोई अवसाद हो
सूरज देव
Tuesday, December 20, 2005
मोहब्बत पर गिरी गाज़
सोमवार को मेरठ के एक पार्क मे प्रेमी युगलो तथा नव विवाहितो पर पुलिस ने अपना हाथ साफ किया | प्रायः बडे अपराध को रोकने मे नाकाम रहने वाली तथा राजनीतिक हाथो की मोहरा पुलिस, मासूमो को पीट कर न जाने कौन सी बहादूरी दिखा रही है | आम लोगों मे पुलिस की छवि वैसे ही उतनी अच्छी नही है, क्या यह घटना उसकी छवि को और धुमिल नही करेगा?
Thursday, December 01, 2005
कितने सक्षम हैं हम
रीडीफ के एक लेख के अनुसार भारत मे हर साल ३५०००० इन्जीनियर्स पास होते हैं, लेकिन उनमें से केवल २५% ही नौकरी के योग्य होते हैं| मशरूम की तरह उग रहे इन्जीनियरींग कालेजो की संख्या १२०८ को पार कर गयी है, लेकिन क्या किसी ने उनकी संख्या की तरह उनमे शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की सोची है? हम Quantity मे तो बढ रहे हैं, लेकिन हमारी Quality घट रही है| यदि हाल यही रहा तो आने वाले भविष्य मे बेरोजगार इन्जीनियर्स का क्या हाल होगा?
http://in.rediff.com/money/2005/nov/28bspec.htm
http://in.rediff.com/money/2005/nov/29bspec.htm
http://in.rediff.com/money/2005/nov/30bspec.htm
http://in.rediff.com/money/2005/nov/28bspec.htm
http://in.rediff.com/money/2005/nov/29bspec.htm
http://in.rediff.com/money/2005/nov/30bspec.htm
Subscribe to:
Posts (Atom)