सोमवार को मेरठ के एक पार्क मे प्रेमी युगलो तथा नव विवाहितो पर पुलिस ने अपना हाथ साफ किया | प्रायः बडे अपराध को रोकने मे नाकाम रहने वाली तथा राजनीतिक हाथो की मोहरा पुलिस, मासूमो को पीट कर न जाने कौन सी बहादूरी दिखा रही है | आम लोगों मे पुलिस की छवि वैसे ही उतनी अच्छी नही है, क्या यह घटना उसकी छवि को और धुमिल नही करेगा?
2 comments:
चंडीगढ़, पंजाब वगैरह में भी ऐसा होता है। कोई लड़का लड़की साथ घूमते हुए इन वाहियात पुलिस वालों कि फूटी आंख नहीं सुहाते।
Very very nice shayari thanks for sharing I loved it
hindi shayari
Post a Comment