Tuesday, December 20, 2005

मोहब्बत पर गिरी गाज़

सोमवार को मेरठ के एक पार्क मे प्रेमी युगलो तथा नव विवाहितो पर पुलिस ने अपना हाथ साफ किया | प्रायः बडे अपराध को रोकने मे नाकाम रहने वाली तथा राजनीतिक हाथो की मोहरा पुलिस, मासूमो को पीट कर न जाने कौन सी बहादूरी दिखा रही है | आम लोगों मे पुलिस की छवि वैसे ही उतनी अच्छी नही है, क्या यह घटना उसकी छवि को और धुमिल नही करेगा?

2 comments:

Basera said...

चंडीगढ़, पंजाब वगैरह में भी ऐसा होता है। कोई लड़का लड़की साथ घूमते हुए इन वाहियात पुलिस वालों कि फूटी आंख नहीं सुहाते।

Suman Pandit said...

Very very nice shayari thanks for sharing I loved it
hindi shayari