सूरज भाई ब्लॉग जगत में राउर स्वागत बा. आलोक भाई, पडरौना उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास बिहार की सीमा से लगा एक छोटा-सा कस्बा है. नेपाल की सीमा भी अधिक दूर नहीं कहीं जाएगी. बुद्ध की निर्वाणस्थली कुशीनगर से निकटता भी इस जगह को महत्वपूर्ण बनाती है. क्यों सूरज भाई मैंने ठीक बताया न?
4 comments:
सूरज भाई , स्वागत है हिन्दी चिट्ठा-जगत में ।
आपकी प्रविष्टियाँ देखकर आप आशावादी , उत्साही और साहसी मालूम पडते हैं ।
पदरौना कहाँ पर है?
सूरज भाई
ब्लॉग जगत में राउर स्वागत बा.
आलोक भाई, पडरौना उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पास बिहार की सीमा से लगा एक छोटा-सा कस्बा है. नेपाल की सीमा भी अधिक दूर नहीं कहीं जाएगी. बुद्ध की निर्वाणस्थली कुशीनगर से निकटता भी इस जगह को महत्वपूर्ण बनाती है.
क्यों सूरज भाई मैंने ठीक बताया न?
अनुनाद भाई, धन्यबाद
शशी भाई, आपने बिल्कुल ठीक बताया |
Post a Comment